Yashvardhan Dalal: रोहित-विराट की फ्लॉप फॉर्म के बीच इस भारतीय ने ठोक दिए 400 रन, चौके-छक्कों का आया तूफान
Advertisement
trendingNow12507512

Yashvardhan Dalal: रोहित-विराट की फ्लॉप फॉर्म के बीच इस भारतीय ने ठोक दिए 400 रन, चौके-छक्कों का आया तूफान

घरेलू क्रिकेट में एक भारतीय बल्लेबाज ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 400 रन ठोक दिए. दरअसल, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ हरियाणा के बल्लेबाज ने चौक-छक्कों का तूफान लाते हुए 426 रनों की पारी खेली. मजेदार बात यह यह कि वह अभी भी नॉटआउट ही हैं.

Yashvardhan Dalal: रोहित-विराट की फ्लॉप फॉर्म के बीच इस भारतीय ने ठोक दिए 400 रन, चौके-छक्कों का आया तूफान

Yashvardhan Dalal 426 Runs runs: एक तरफ इंटरनेशनल क्रिकेटर और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा-विराट कोहली फॉर्म से जूझ रहे हैं तो वहीं डॉमेस्टिक क्रिकेट में एक भारतीय बल्लेबाज ने तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा ही उड़ा दिया. इस बल्लेबाज ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए हरियाणा के लिए 400 से ऊपर रन ठोक दिए. दिलचस्प ये है कि यह बल्लेबाज अभी भी नाबाद ही है. सुल्तानपुर के गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में क्रीज पर ये बल्लेबाज ऐसा जमा कि मुंबई के गेंदबाजों ने अपना पूरा जोर लगा दिया, लेकिन आउट नहीं कर पाए.

46 चौके.. 12 छक्के और नाबाद 426 रन

दरअसल, हरियाणा के लिए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करते उतरे यशवर्धन दलाल कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. मुकाबले के दूसरे दिन यशवर्धन ने चौके-छक्कों की बौछार करते हुए 400 रन का महान आंकड़ा छू लिया. उन्होंने सिर्फ 451 गेंदों में ही 400 रन पूरे कर लिए, जिसमें 44 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. इतना ही नहीं, वह दिन का खेल खत्म होने तक 426 रन बनाकर नाबाद हैं. 46 चौके और 12 छक्के यह बल्लेबाज अपनी अब तक की पारी में जड़ चुका है.

पहले ही दिन से चल रहा बल्ला

इस मैच के पहले ही दिन से हरियाणा के बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं. खासकर यशवर्धन दलाल, जिन्हें दूसरे दिन स्टंप्स तक भी कोई गेंदबाज आउट करने की कामयाबी हासिल नहीं कर पाया है. यशवर्धन के ओपनिंग जोड़ीदार अर्श रंगा ने भी जमकर बैटिंग की और 151 रन जड़ दिए. हालांकि, वह दूसरे दिन आउट हो गए. अर्श के आउट होने के बाद हरियाणा के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन यशवर्धन ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी जारी रखते हुए 400 रन का जादुई आंकड़ा पार किया. 

टीम का स्कोर 700 पार

यशवर्धन दलाल और अर्श रंगा की पारियां से हरियाणा का स्कोर पहली पारी में 700 के पार पहुंच चुका है. दूसरे सिन स्टंप्स तक हरियाणा ने 8 विकेट के नुकसान पर 732 रन बना लिए हैं. कप्तान सर्वेश रोहिल्ला टीम के इस पारी में तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं, जिन्होंने चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. मुंबई के लिए अथर्व भोसले ने पंजा खोला. उन्होंने 58 ओवर गेंदबाजी करते हुए 135 रन लुटाए और 5 विकेट अब तक चटका लिए हैं.

Trending news