इंस्टाग्राम पर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी और पत्नी की बेहद रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए बर्थडे विश किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandaran Ashwin) लॉकडाउन के इस दौर में सोशल मीडिया पर अपने साथी क्रिकेटरों के इंटरव्यू करने में कुछ ऐसे खोए हुए हैं कि उनके फैंस कुछ और देखने के लिए ही तरस गए हैं. ऐसे में अश्विन के इंस्टाग्राम पर अचानक एक अलग सा फोटो सभी फैंस को हैरान कर गया. ये फोटो था अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायणन (Prithi Narayanan) के एक रोमांटिक पोज का. फैंस ने जब उस फोटो का कैप्शन पढ़ा तो अपनी कैरम बॉल पर सभी बल्लेबाजों को चौंकाने वाले अश्विन ने अपनी पत्नी को बर्थडे विश करने के लिए ऐसा मस्का (मक्खन) लगाया है कि पढ़कर आप भी रोमांटिक हो जाएंगे.
लिखा कि आप दिन प्रतिदिन जवान हो रही हो
दरअसल अश्विन ने अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में गले लगाए हुए फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में पृथी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में अश्विन ने बेहद रोमांटिक अंदाज में पत्नी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, "खुशियों का ये दिन कई बार वापस आए बेबी प्रीति नारायणन. आप दिन प्रतिदिन और जवान होती जा रही हो और मुझे यकीन है कि आप इस बर्थडे को हमेशा याद रखोगी (किसी एक कारण से ज्यादा के लिए)." अश्विन के इस अंदाज पर उनके फैंस जमकर फिदा हुए हैं. इस फोटो को 75 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
पत्नी ने भी दिया रोमांटिक तरीके से जवाब
अश्विन की पत्नी ने भी बेहद रोमांटिक तरीके से ही अपने पति की बर्थडे विश का जवाब दिया है. अश्विन के पोस्ट पर महज एक दिल और एक रोमांटिक इमोजी लगाकर जवाब देने वाली पृथी ने इसी फोटो को दोबारा अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर रिपोस्ट किया है और लिखा है,"आप सभी का शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मेरे लिए एक बेहतरीन दिन रहा है. मैं सभी छोटी-छोटी चीजों के लिए आभारी हूं." इसके बाद पृथी ने अश्विन के ही कमेंट को रिपोस्ट किया है. पृथी की इस पोस्ट पर शिखर धवन की पत्नी आएशा ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए बेहद खूबसूरत बताया है.
प्रीति-अश्विन सोशल मीडिया पर जमकर करते हैं प्यार का इजहार
ऐसा नहीं है कि पृथी और अश्विन ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार किया है. पहले भी कई बार वे खुलकर अपने प्यार को फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. पिछले साल ही पृथी ने ट्विटर पर अश्विन से मैरिज एनिवर्सरी प्लान पूछ लिया था तो उस समय टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे अश्विन ने उन्हें इंदौर में मिलने का वादा किया था, जहां 13 नवंबर यानी अपनी शादी की सालगिरह वाले दिन उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम के प्रैक्टिस सेशन में रहना था.