भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया है कि वह किसको भविष्य के कप्तान के तौर पर देखते हैं. युवराज सिंह ने ये नाम बताकर सभी को हैरान कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया है कि भविष्य में कौन भारत का कप्तान बन सकता है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान बन सकते हैं. पिछले कुछ महीनों में पंत ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है.
कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान?
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं ऋषभ पंत को भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में भी देखता हूं, क्योंकि वह उछल-कूद करने वाला, चुलबुला और खिलाड़ियों से बात करने वाला खिलाड़ी है, लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास एक स्मार्ट दिमाग है.'
युवराज सिंह ने बताया ये नाम
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा, 'ऋषभ पंत को मैंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी देखा है. इसलिए आने वाले वर्षों में वह भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं.'
युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी
इसके अलावा युवराज ने ये भी बताया है कि टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कौन बन सकता है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के मुताबिक हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत वो कर सकते हैं, जो खुद युवी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में किया था.