कुश्ती: भारत ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 18 साल बाद जीता गोल्ड, दीपक बने चैंपियन
topStories1hindi562988

कुश्ती: भारत ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 18 साल बाद जीता गोल्ड, दीपक बने चैंपियन

दीपक पुनिया ने पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. 

कुश्ती: भारत ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 18 साल बाद जीता गोल्ड, दीपक बने चैंपियन

ताल्लिन (एस्तोनिया): भारत के पहलवान दीपक पुनिया ने बुधवार को जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. दीपक ने रूस के एलिक सेबुजुकोव को 86 किग्रा वर्ग के मुकाबले में मात देकर यह खिताब जीत हासिल कर इतिहास रचा है. वे जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 18 साल बाद भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news