FIFA World Cup: स्पेन-जर्मनी का मैच 1-1 से ड्रॉ, जर्मनी का टारगेट अब कोस्टा रिका को हराना
Advertisement
trendingNow11461261

FIFA World Cup: स्पेन-जर्मनी का मैच 1-1 से ड्रॉ, जर्मनी का टारगेट अब कोस्टा रिका को हराना

Football World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन और जर्मनी के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने स्वीकार किया कि वह 2022 फीफा वर्ल्ड कप में अपने अहम ग्रुप E मैच में स्पेन के खिलाफ दूसरे दौर में हुए गोल को देखकर निराश हो गए. 

FIFA World Cup: स्पेन-जर्मनी का मैच 1-1 से ड्रॉ, जर्मनी का टारगेट अब कोस्टा रिका को हराना

Qatar FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्पेन और जर्मनी के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने स्वीकार किया कि वह 2022 फीफा वर्ल्ड कप में अपने अहम ग्रुप E मैच में स्पेन के खिलाफ दूसरे दौर में हुए गोल को देखकर निराश हो गए. अल्वारो मोराटा के 62वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत स्पेन ने 1-0 से बढ़त बना ली थी, जिससे अंतिम 16 में उनकी जगह सुनिश्चित हो गई थी. लेकिन, यह इतना आसान नहीं था, क्योंकि जर्मनी के स्ट्राइकर निकलास फुलक्रग ने 83वें मिनट में एक गोल किया, जिससे मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया.

स्पेन-जर्मनी का मैच 1-1 से ड्रॉ

अब स्पेन को अगले दौर में अपनी पैठ बनाने के लिए जापान के खिलाफ एक अंक की जरूरत है, जबकि जर्मनी को कोस्टा रिका को हराना है और उम्मीद जताई जा रही है कि जापान अंतिम ग्रुप मैच में स्पेन को नहीं हराएगा. स्पेन के कोच ने कहा, 'आपके पास जर्मनी के खिलाफ मैच जीतने और योग्यता सुनिश्चित करने का एक मौका था, लेकिन अंत में हम ऐसा नहीं कर पाए, हमें अपनी स्थिति के बारे में सोचना होगा. दो मैचों के बाद हम अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं.'

जर्मनी का टारगेट अब कोस्टा रिका को हराना

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन कोच हैंसी फ्लिक ने कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने आगे बताया, 'खिलाड़ियों को पता था कि एक गोल खाने के बाद कैसा प्रदर्शन करना होगा. इसी को देखते हुए उन्होंने दूसरे हाफ में एक गोल किया और मैच को बराबरी पर ला दिया.' कोच ने आगे बताया, 'टीम का अगल मैच कोस्टा रिका के साथ है, लेकिन हम इस मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों और टीम के लिए बनाई गई योजना पर निर्भर रहना है.'

(Source - PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news