कबड्डी चैम्पियन के रूप में नजर आने वाली डायना खान ने कहा, घरों में बंद नहीं रह सकतीं लड़कियां
Advertisement
trendingNow1361412

कबड्डी चैम्पियन के रूप में नजर आने वाली डायना खान ने कहा, घरों में बंद नहीं रह सकतीं लड़कियां

इस फिल्म की कहानी राजस्थान पर आधारित है, जहां कन्या भ्रूण हत्या की समस्या बड़े पैमाने पर है. डायना के अनुसार, फिल्म में नायिका ग्रामीण क्षेत्रों की कई युवा लड़कियों को उनके सपनों को उड़ान देने के लिए प्रेरित करती है

'कबड्डी' फिल्म के लिए डायना कड़ी मेहनत कर रही हैं (फोटो साभार- instagram)

मुंबई: अपनी आगामी फिल्म 'कबड्डी' में एक कबड्डी चैम्पियन के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री डायना खान का कहना है कि खेल पर आधारित फिल्म एक नवोदित कलाकार के लिए दोधारी तलवार की तरह होती है. यह फिल्म खेल के जरिए महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देती है. इस फिल्म की कहानी राजस्थान पर आधारित है, जहां कन्या भ्रूण हत्या की समस्या बड़े पैमाने पर है. डायना के अनुसार, फिल्म में नायिका ग्रामीण क्षेत्रों की कई युवा लड़कियों को उनके सपनों को उड़ान देने के लिए प्रेरित करती है. 

  1. फिल्म में कबड्डी चैम्पियन  के रुप में नजर आऐंगी डायना खान
  2. खेल पर आधारित फिल्म दोधारी तलवार की तरह होती है
  3. फिल्म 'कबड्डी' महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देगी 
  4.  

डायना ने कहा, यह फिल्म इस तथ्य पर आधारित है कि लड़कियां घर में बंद नहीं रखी जा सकती हैं और उन्हें भी लड़कों की तरह सफलता हासिल करने के मौके मिलने चाहिए, क्योंकि हम समान हैं. डायना ने कहा, 'कई परिवार अपनी बेटियों का समर्थन कर रहे हैं और यह एक सकारात्मक विकास है लेकिन प्रतिगामी पितृसत्तात्मक व्यवस्था हमेशा इनके पंखों को कतरने की कोशिश में रहती है.'

यह भी पढ़ें: VIDEO : स्मिथ ने 23 शतक जड़कर सचिन-विराट को पछाड़ा, ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी

इस फिल्म के लिए डायना कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्हें कबड्डी का खेल भी पसंद आने लगा है. इस फिल्म की कहानी वसुंधरा नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. उसके माता-पिता जन्म के बाद ही एक मैदान पर छोड़ देते हैं, क्योंकि उसकी दादी का मानना है कि लड़कियां बोझ होती हैं. एक जोड़ा फिर उस बच्ची का अपनी बच्ची की तरह पालन-पोषण करता है. उसे एक कबड्डी खिलाड़ी बनाता है और वह राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियन बनती है. डायना को इससे पहले, सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' में देखा जा चुका है. एस.पी. निम्बावत द्वारा निर्देशित फिल्म 'कबड्डी' अगले साल पांच जनवरी को रिलीज होगी. 

Trending news