India Vs China: भारत ने शूटआउट में चीन को रौंदा, लगातार दूसरी बार जीती जूनियर एशिया कप ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow12559942

India Vs China: भारत ने शूटआउट में चीन को रौंदा, लगातार दूसरी बार जीती जूनियर एशिया कप ट्रॉफी

Indian Hockey News: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को ओमान के मस्कट में महिला जूनियर एशिया कप के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता. टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा खिताब है.

India Vs China: भारत ने शूटआउट में चीन को रौंदा, लगातार दूसरी बार जीती जूनियर एशिया कप ट्रॉफी

India Vs China, Women’s Junior Asia Cup 2024 Final: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को ओमान के मस्कट में महिला जूनियर एशिया कप के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता. टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा खिताब है. निर्धारित समय में 1-1 से बराबरी के बाद खिताबी मुकाबला शूटआउट तक गया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने ने शानदार खेल दिखाया और जीत दर्ज की.

हॉकी इंडिया ने की इनाम की घोषणा

टीम इंडिया की इस जीत ने खिलाड़ियों की खुशी में चार चांद तब और लगा दिए, जब हॉकी इंडिया ने इनाम कर ऐलान कर दिया. हॉकी इंडिया ने रविवार को महिला टीम द्वारा लगातार दूसरा जूनियर एशिया कप खिताब जीतने के बाद प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ सदस्य को एक लाख रुपये का इनाम के रूप में देने की घोषणा की. राष्ट्रीय महासंघ ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'हॉकी इंडिया ने इस अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.'

भारतीय गोलकीपर बनीं स्टार

गोलकीपर निधि ने पेनल्टी शूटआउट में शानदार बचाव करते हुए भारत की इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने तीन शानदार बचाव किए. निधि के शानदार प्रदर्शन ने मुकाबले को नियमित समय में चीनी फॉरवर्ड के कई प्रयासों को विफल करते हुए चार क्वार्टर में 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ.

चीन के लिए कप्तान जिनझुआंग टैन ने 30वें मिनट में गोल किया, जबकि दूसरे हाफ (41वें मिनट) की शुरुआत में सिवाच कनिका के गोल ने भारत को मैच में वापस ला दिया. इस मुकाबले में वर्चस्व की लड़ाई काफी जोरदार थी. साक्षी राणा ने शूटआउट में पहला प्रयास गोल में बदलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, जबकि निधि ने चीन के पहले प्रयास को विफल कर दिया.

चीन ने वापसी की और हाओ गुओटिंग ने बराबरी का गोल किया. मुमताज खान और कनिका सिवाच के चूक जाने के बाद इशिका के टॉप कॉर्नर पर किए गए गोल ने भारत को 2-2 से बराबरी पर ला दिया. अंतिम दो प्रयासों में निधि के शानदार प्रदर्शन ने ली जिंगयी और ज़ूओ डंडन के शॉट्स को रोककर सुनलिता टोप्पो के लिए मंच तैयार किया, जिन्होंने संयमित फिनिश के साथ जीत सुनिश्चित की.

Trending news