BCCI को शशांक मनोहर की जिद पड़ी भारी, देना होगा 850 करोड़ का मुआवजा!
Advertisement
trendingNow1347740

BCCI को शशांक मनोहर की जिद पड़ी भारी, देना होगा 850 करोड़ का मुआवजा!

बीसीसीआई को आईपीएल की पूर्व टीम कोच्चि टस्कर्स केरला को 850 करोड़ रूपये से अधिक का मुआवजा देना होगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : बीसीसीआई को आईपीएल की पूर्व टीम कोच्चि टस्कर्स केरला को 850 करोड़ रूपये से अधिक का मुआवजा देना होगा जिसका अनुबंध 2011 में रद्द कर दिया गया था. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा, ‘कोच्चि टस्कर्स ने 850 रूपये मुआवजा मांगा है. हमने आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में इस पर चर्चा की. अब मसला आमसभा की बैठक में रखा जायेगा. वे फैसला लेंगे लेकिन मामले पर बातचीत की जरूरत है.’

  1. कोच्चि टस्कर्स के मालिकों ने 2015 में बीसीसीआई के खिलाफ ये मामला जीता था
  2. कोच्चि का करार रद्द करने का फैसला बोर्ड के तब के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने लिया था
  3. पिछले दो साल से बीसीसीआई ने ना मुआवजा चुकाया और ना टीम को वापिस लिया

कोच्चि टस्कर्स के मालिकों ने 2015 में बीसीसीआई के खिलाफ पंचाट में मामला जीता था, जिसमें अनुबंध के उल्लंघन को लेकर बैंक गारंटी भुनाने के बीसीसीआई के फैसले को चुनौती दी गई थी. आरसी लाहोटी की अध्यक्षता वाली पेनल ने बीसीसीआई को मुआवजे के तौर पर 550 करोड़ रुपए चुकाने के निर्देश दिये थे. ऐसा नहीं करने पर सालाना 18 प्रतिशत दंड लगाया जाना था.

राहुल द्रविड़ के इस 'एकलव्य' को मिली टीम इंडिया में जगह

पिछले दो साल से बीसीसीआई ने ना तो मुआवजा चुकाया और ना ही टीम को आईपीएल में वापिस लिया. आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें कोच्चि को मुआवजा देना होगा. सभी कानूनी विकल्पों पर चर्चा हो चुकी है. 

हरभजन ने IPS को पढ़ाया एकता का पाठ, टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को लेकर उठाया था सवाल

आम तौर पर पंचाट का फैसला खिलाफ आने पर इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देना बेवकूफी होती है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन सवाल यह है कि रकम कितनी होगी.’ कोच्चि का करार रद्द करने का फैसला बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शशांक मनोहर ने लिया था. अधिकारी ने कहा, ‘एक आदमी की जिद का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है. शशांक ने वह फैसला नहीं लिया होता तो हम कोई रास्ता निकाल लेते.’

Trending news