Team India से Bhuvneshwar Kumar को क्यों किया गया बाहर? हो गया खुलासा
Advertisement
trendingNow1899470

Team India से Bhuvneshwar Kumar को क्यों किया गया बाहर? हो गया खुलासा

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भुवनेश्वर ने चार विकेट लिए थे.

Bhuvneshwar Kumar

नई दिल्ली: भुवनेश्वर कुमार को अगले महीने से शुरू होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया.  

  1. भुवी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया
  2. लंबे समय तक भुवनेश्वर ने नहीं खेला टेस्ट मैच
  3. फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं भुवी 
  4.  

भुवनेश्वर कुमार को क्यों किया गया बाहर?

दरअसल,  भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम में शामिल नहीं करने का अहम कारण लंबे समय तक उनका इस प्रारूप में नहीं खेलना रहा है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का हाल के दिनों में कम टेस्ट मुकाबले खेलना इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं करने का कारण रहा.

टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं भुवनेश्वर 

सूत्र ने कहा, 'चयनकर्ताओं को लगता है कि भुवनेश्वर कुमार लंबे फॉर्मेट में खेलने के लिए अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं, विशेषकर लंबे दौरे के लिए.' भारतीय तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में बेहतर प्रदर्शन किया था. गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था.

जनवरी 2018 के बाद से नहीं खेला फर्स्ट क्लास मैच

भुवनेश्वर ने जनवरी 2018 के बाद से फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2018 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद भुवनेश्वर को सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए चुना गया, लेकिन टेस्ट मैचों के लिए उन्हें फिट नहीं समझा गया.

फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं भुवी 

भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोट लगी थी, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शामिल नहीं हो सके थे. भुवनेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुना गया था. उन्होंने तीन वनडे में छह विकेट लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भुवनेश्वर ने चार विकेट लिए थे.

Trending news