Chris Gayle: आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल ने बड़ा बयान दिया है. गेल का कहना है कि आईपीएल में उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया और उन्हें वे सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे.
Trending Photos
Chris Gayle On His IPL Journey: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में खेलने के लिए हर साल एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आते हैं. आईपीएल में दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों के लिए टीम की प्लेइंग XI में जगह बनाना काफी मुश्किल होता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इस लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक प्लेयर ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. इस दिग्गज का कहना है कि उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया और उन्हें वे सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे.
यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) आईपीएल से सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. गेल इस साल आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. गेल ने हाल ही में द मिरर से बात करते हुए कहा,'पिछले कुछ सालों से जिस तरह से आईपीएल हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया. मैंने सोचा ठीक है आपको वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे. इसलिए मैंने इसे वैसे ही छोड़ दिया. क्रिकेट के बाद हमेशा जीवन होता है. इसलिए मैं नॉर्मल होने की कोशिश कर रहा हूं.'
क्रिस गेल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल में वापसी पर कहा, 'अगले साल मैं वापस आ रहा हूं. आईपीएल को मेरी जरूरत है. मैंने आईपीएल में केकेआर, आरसीबी और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है. मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या पंजाब किंग्स में किसी एक के लिए खिताब जीतना पसंद करूंगा. आरसीबी के साथ मेरा शानदार सफर रहा. मैं पंजाब के लिए काफी सफल रहा. मुझे चुनौतियां पसंद हैं, देखता हूं क्या होता है' गेल आईपीएल में आखिरी बार 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 142 आईपीएल (IPL) मैचों में कुल 4965 रन बनाने हैं. इस दौरान क्रिस गेल (Chris Gayle) का स्ट्राइक रेट भी 148.96 का रहा है. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक गेल के ही नाम है. गेल ने 6 शतक आईपीएल में लगाए हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल के इतिहास में 357 छक्के भी जड़े हैं. क्रिस गेल आईपीएल में एक बार अकेले ही 175 रन की पारी खेल चुके हैं. आईपीएल में अब तक सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है. क्रिस गेल ने साल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ ये कमाल किया था. गेल ने इस मैच में 30 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था.