Coronavirus in India: Pat Cummins ने बदला फैसला, PM CARES Fund में नहीं, UNICEF को दिया 50 हजार डॉलर का दान
Advertisement
trendingNow1894606

Coronavirus in India: Pat Cummins ने बदला फैसला, PM CARES Fund में नहीं, UNICEF को दिया 50 हजार डॉलर का दान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया (UNICEF Australia) को आर्थिक मदद के बाद लगता है कि केकेआर (KKR) के खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपना मन बदल लिया है.

पैट कमिंस (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम में शामिल आस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 50 हजार डॉलर का दान यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोविड-19 संकट अपील (UNICEF Australia's India COVID-19 Crisis Appeal) को आवंटित किया है.

  1. पैट कमिंस ने किया था वादा
  2. 50 हजार USD दान का वादा
  3. यूनिसिफ AUS को दिया दान

पैट कमिंस ने बदला फैसला

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक हफ्ते पहले यह राशि पीएम केयर्स फंड में देने का वादा किया था. भारत बेहद गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है और 27 साल के तेज गेंदबाज ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों से जूझ रहे अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई के लिए दान देने की घोषणा की थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक मदद के बाद लगता है कि कमिंस ने अपना मन बदल लिया है.

 

 

'यूनिसिफ ऑस्ट्रेलिया' को दिया दान

पैट कमिंस (Pat Cummins) कमिंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने शानदार काम किया , मैंने अपना दान यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोविड-19 संकट अपील को आवंटित किया है. अगर आप कर सकते हैं तो कृपया करके अन्य लोगों की तरह सहयोग.’

 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: CSK को बड़ा झटका, इन दिग्गजों को हुआ कोरोना
 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेंगी भारत को मदद

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के खिलाफ भारत की लड़ाई में सोमवार को 50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर की मदद देने का वादा किया था और साथ ही कहा था कि वे अपने खिलाड़ी संघ और यूनिसेफ के सहयोग से और फंड जुटाएंगे.

 

Trending news