IPL 2022: CSK को जीत दिलाने में इन 3 प्लेयर्स ने निभाई अहम भूमिका, बने कप्तान MS Dhoni के भरोसेमंद
Advertisement
trendingNow11178068

IPL 2022: CSK को जीत दिलाने में इन 3 प्लेयर्स ने निभाई अहम भूमिका, बने कप्तान MS Dhoni के भरोसेमंद

CSK vs DC IPL 2022: तीन प्लेयर्स के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हरा दिया. आईपीएल 2022 में चेन्नई की ये चौथी जीत है. 

IPL 2022: CSK को जीत दिलाने में इन 3 प्लेयर्स ने निभाई अहम भूमिका, बने कप्तान MS Dhoni के भरोसेमंद

CSK vs DC Devon Conway Moeen Ali: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई के लिए तीन प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. इन प्लेयर्स ने फॉर्म में लौटकर धोनी का भरोसा जीत लिया है. आईपीएल 2022 में सीएसके टीम की ये चौथी जीत है और अभी उसके 3 मैच बाकी हैं. अगर टीम बाकि बचे मैच भी बड़े अंतर से जीत जाती है, तो सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. 

1. मोईन अली 

मोईन अली ने मैच में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. मोईन अली पिछले कुछ समय से लय में नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मोईन अली बहुत ही किफायती साबित हुए, जिससे दिल्ली टीम टारगेट के करीब नहीं पहुंच पाई. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. मोईन अली ने इस पिच का भरपूर फायदा उठाया और दिल्ली के बल्लेबाजों को बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए.  

2. डेवोन कॉनवे 

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. डेवोन कॉनवे ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने कुलदीप यादव के एक ओवर में 16 रन बनाए, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. कॉनवे ने 49 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और पांच लंबे छक्के शामिल थे. डेवोन कॉनवे बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी आईपीएल 2022 में ये तीसरी हाफ सेंचुरी है. 

3. ऋतुराज गायकवाड़ 

जब से महेंद्र सिंह धोनी ने वापस चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली है. ऋतुराज गायकवाड़ बिल्कुल अलग ही लय में नजर आए. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 1 छक्का शामिल था. उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर सीएसके टीम को बड़ी शुरुआत दिलाई. 

 

Trending news