IPL 2023: 7 साल बाद आईपीएल में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप
Advertisement
trendingNow11666355

IPL 2023: 7 साल बाद आईपीएल में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप

IPL 2023: आईपीएल में एक धाकड़ खिलाड़ी ने 7 साल बाद वापसी की है. ये खिलाड़ी दो देशों के लिए वर्ल्ड कप भी खेल चुका है. इस सीजन से पहले ये खिलाड़ी साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बना था. 

IPL 2023: 7 साल बाद आईपीएल में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप

Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 33वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला है. इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को भी खेलने का मौका मिला जो दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेल चुका है. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने 7 साल बाद आईपीएल में वापसी की. इससे पहले ये खिलाड़ी साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा बना था. 

7 साल बाद आईपीएल में हुई वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर डेविड विसे (David Wiese) को कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे को 7 साल के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला. हालांकि ये मैच डेविड विसे (David Wiese) के लिए कुछ खास नहीं रहा. डेविड विसे (David Wiese) ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च किए और बतौर बल्लेबाज 2 गेंदों पर 1 ही रन बना सके. 

दो देशों के लिए खेला टी20 वर्ल्ड कप 

डेविड विसे (David Wiese) ने दो देशों के लिए क्रिकेट खेला है. नामीबिया से पहले वह साउथ अफ्रीका के लिए भी खेल चुके हैं. बता दें वो साउथ अफ्रीका के लिए 2013 से 2016 के बीच खेले और उस दौरान वो आईपीएल में एक सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले. साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए वो साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा बने. वहीं, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वह  नामीबिया की तरफ से खेले. वो 2 देशों की तरफ से वर्ल्ड कप खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे. 

KKR की टीम को मिली हार 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर 49 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बाद कोलकाता टीम 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसके अब 7 मैचों में 5 जीत से 10 अंक हो गए हैं. वहीं, कोलकाता को 7 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी और टीम 4 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

 

Trending news