DC vs RCB IPL 2023 Match: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 50वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला जाएगा. इस सीजन के पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मैच में बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज नहीं खेला जाएगा DC vs RCB के बीच मैच?


मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज एक बार फिर आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी और बारिश की कुछ बौछारों की उम्मीद भी है. हालांकि इस बारिश से मैच पूरी तरह प्रभावित होता नजर नहीं आ रहा है. हवा 16 Km प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और तापमान 26 से 41 डिग्री सेलसियस तक रहने की संभावना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.


दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी


पिछले मैच में चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर महत्वपूर्ण मुकाबले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगी और इसके लिए बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. आरसीबी की स्थिति दिल्ली से बेहतर है लेकिन फाफ डु प्लेसी की टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी. दूसरी ओर शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस को कम स्कोर वाले मैच में हराने वाली दिल्ली उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.


आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड :


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक और डेविड विली.


दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.


जरूर पढ़ें


आईपीएल के बीच इस धुरंधर बल्लेबाज की चमकी किस्मत, WTC फाइनल के लिए आ गया बुलावा!
WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर