IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बने सौरव गांगुली, कोच पोंटिंग के साथ करेंगे काम
Advertisement
trendingNow1506523

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बने सौरव गांगुली, कोच पोंटिंग के साथ करेंगे काम

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सलाहकार नियुक्त किया गया.

इस नई भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे. (फोटो: Reuters)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण के लिये दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सलाहकार नियुक्त किया गया. इस नई भूमिका में गांगुली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे.

गांगुली ने अपने इस जुड़ाव के बारे में कहा, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ उसके बोर्ड में आकर काफी खुश हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिंदल ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप को वर्षों से जानता हूं, मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को बेताब हूं. ’’

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘सौरव विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ सौरव की वजह से ही हुआ है. यह सम्मान की बात है कि सौरव ने दिल्ली को अपनी आईपीएल टीम के लिये चुना है. हमारी टीम को उनके अनुभव, मार्गदर्शन और सलाह का काफी फायदा मिलेगा. सौरव मेरे लिये परिवार की तरह हैं. ’’

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने सेशन की शुरुआत 24 मार्च से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. बता दें कि दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है.

(इनपुट-भाषा)

 

Trending news