IPL 2023: चैंपियन गुजरात टाइटंस विजय रथ पर सवार, दिल्ली को धोकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
Advertisement
trendingNow11639538

IPL 2023: चैंपियन गुजरात टाइटंस विजय रथ पर सवार, दिल्ली को धोकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. इस मैच में गुजरात ने सुदर्शन और मिलर की जबरदस्त पारियों की बदौलत दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस सीजन में ये लगातार दूसरी जीत है. 

IPL 2023: चैंपियन गुजरात टाइटंस विजय रथ पर सवार, दिल्ली को धोकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

GT vs DC, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का  7वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने सुदर्शन(नाबाद 62) और मिलर(नाबाद 31) की जबरदस्त पारियों की बदौलत दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.   

मिलर-सुदर्शन ने दिलाई जीत 

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से वापस लौटे. गुजरात की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है. साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 62 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. डेविड मिलर ने भी नाबाद 31 रनों की पारी खेली. दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि खलील अहमद और मिचेल मार्श को 1-1 विकेट मिला.

शमी-राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी

गुजरात की तरफ से मैच की पहली पारी में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कसी हुई गेंदबाजी की. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट विकेट लिए. इनके अलावा पेसर अलजारी जोसेफ ने भी 2 विकेट निकाले. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी खराब रही. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान वार्नर(37) ने बनाए. इसके बाद अक्षर पटेल ने पारी के आखिरी ओवरों में आकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और नाबाद 36 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स गुजरात टाइटंस को 163 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.                  

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news