PICS : स्टेडियम में प्रीति जिंटा को देख फैन का दिल कहने लगा- my dil goes zooo...
Advertisement
trendingNow1323890

PICS : स्टेडियम में प्रीति जिंटा को देख फैन का दिल कहने लगा- my dil goes zooo...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 10 का आगाज हो गया है. हर किसी पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. खिलाड़ियों के साथ-साथ लोग बॉलीवुड सितारों के लिए भी स्टेडियम पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं और मैच के दौरान अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में ही मौजूद रहती हैं. 

स्टेडियम में प्रीति जिंटा का जलवा

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 10 का आगाज हो गया है. हर किसी पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. खिलाड़ियों के साथ-साथ लोग बॉलीवुड सितारों के लिए भी स्टेडियम पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर हैं और मैच के दौरान अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में ही मौजूद रहती हैं. 

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को आठ विकेट से हरा दिया. बैंग्लोर से मिले 149 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने हाशिम अमला (नाबाद 58) और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 43) की सधी हुई पारियों के दम पर 33 गेंद शेष रहते 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

भले ही प्रीति जिंटा काफी अरसे से बॉलीवुड से दूर हों, लेकिन उनके फैंस में कोई कमी नहीं आई है. इसकी एक बानगी सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में देखने को मिली. मैच के दौरान प्रीति का स्टेडियम में बैठा एक प्रशंसक उसकी तस्वीर (पोस्टर) लेकर कह रहा था-  my dil goes zooo...fallback

प्रीति अक्सर आईपीएल के दौरान सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी खिलाड़ियों को मैदान पर गले लगाने के लिए को कभी फैंस को फ्लाइंग किस देकर वे दिल जीत लेती हैं. इससे पहले मैच में भी विरोधी टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर वे खबरों में आ गई थीं. 

ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 44) की अहम समय पर खेली गई कप्तानी पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की विजयी शुरुआत की. पंजाब ने शनिवार को होल्कर स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम को छह विकेट से हरा दिया. fallback

मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा खुद भी मौजूद थीं. मैच के दौरान प्रीति अपनी टीम को चीयर करती दिखीं. उन्होंने फैन्स को अपनी टीम की जर्सी भी बांटी.fallback 

इस बीच प्रीति जिंटा और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. प्रीति मैच के बाद धोनी से मुलाकात करते नजर आई थीं.fallback

आईपीएल का दसवां सीजन इस वक्त चल रहा है, इस पूरे 10 साल के सफर के दौरान इस खेल से काफी विवाद जुड़े रहे जिसमें से एक है किंग्स इलेवन पंजाब टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा और उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड नेस वाडिया का झगड़ा, जो आईपीएल के मैदान से निकलकर कानून की दहलीज तक जा पहुंचा था.fallback

आज दोनों के बीच का झगड़ा खत्म हो चुका है. ये विवाद साल 2014 का है जिसके बाद दोनों को साल 2015, 2016 और अब 2017 में मैदान पर साथ-साथ देखा जाता है, दोनों एक-दूसरे के सामने काफी सामान्य दिखते हैं लेकिन क्या वो दोनों सही में एक-दूसरे के प्रति नार्मल है, ये बात हर कोई उन्हें देखकर सोचता है.

(तस्वीरें BCCI/IPL से साभार)

Trending news