IPL 2020: प्रीति जिंटा ने बाद अब नेस वाडिया भी ने उठाए अंपायरिंग पर सवाल
Advertisement
trendingNow1752401

IPL 2020: प्रीति जिंटा ने बाद अब नेस वाडिया भी ने उठाए अंपायरिंग पर सवाल

नेस वाडिया ने बीसीसीआई को सलाह दी है बोर्ड को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिए और तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होना चाहिए. 

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में बीसीसीआई को अंपायरिंग का स्तर बेहतर करना चाहिए और तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल होना चाहिए.

  1. नेस वाडिया ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल
  2. गलत अंपायरिंग का नुकसान पंजाब को मिला
  3. प्रीति जिंटा भी गलत अंपायरिंग हुईं थी निराश

यह भी पढ़ें- IPL 2020: हार के बाद डेविड वॉर्नर ने SRH के युवा बल्लेबाजों को दी ये अहम सलाह

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में पंजाब की हार से पहले अहम समय पर मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने ‘शॉर्ट रन’ का विवादित कॉल लिया था जबकि टीवी रिप्ले से जाहिर था कि वह रन पंजाब को मिलना चाहिए था.

वाडिया ने अपने बयान में कहा, ‘ये बहुत दुखद है कि तकनीक के अधिकतम इस्तेमाल के इस दौर में भी हम क्रिकेट मैच में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिये तकनीक का उस तरह इस्तेमाल नहीं कर रहे , जैसे ईपीएल या एनबीए में होता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई से अनुरोध करूंगा कि अंपायरिंग का स्तर बेहतर हो और तकनीक का अधिकतम इस्तेमाल किया जाये ताकि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीगों में शुमार इस लीग की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे.’ वाडिया ने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई आईपीएल नियमों में बदलाव करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो.
(इनपुट-भाषा)

Trending news