नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जिस टीम के पास सबसे महंगा खिलाड़ी है, वही आज तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और विराट कोहली की. आईपीएल 2020 के लिए गुरुवार को हुई नीलामी के साथ ही अन्य टीमों की तरह आरसीबी (RCB) की तस्वीर साफ हो गई है. उसने आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में आठ खिलाड़ियों पर दांव लगाया. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) की टीम की सदस्य संख्या 21 हो गई है. आइए जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) की इस टीम ने किन खिलाड़ियों पर बोली लगाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने इस साल आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) के तहत 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इनमें कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, नाथन कूल्टर-नाइल, शिमरॉन हेटमायर, टिम साउदी, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मिलिंद कुमार, प्रार्थना रे बर्मन हैं. आरसीबी (RCB) ने 19 दिसंबर को हुई नीलामी में 8 खिलाड़ी खरीदे. अब उसकी टीम में कुल 21 सदस्य हैं. विराट कोहली (17 करोड़) आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2020: 8 टीमों ने खरीदे 62 खिलाड़ी; 32 बने करोड़पति, देखें पूरी List

क्रिस मॉरिस पर लगाई सबसे बड़ी बोली 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने गुरुवार को सबसे बड़ी बोली दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस पर लगाई. उसने अफ्रीकी पेसर को 10 करोड़ रुपए में खरीदा. क्रिस मॉरिस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में थे. विराट कोहली की टीम ने एरॉन फिंच (4.4 करोड़ रुपए) और केन रिचर्डसन (4 करोड़ रुपए) पर भी बड़ी बोली लगाई. 


डेल स्टेन को रिलीज किया और फिर खरीदा 
आरसीबी (RCB) ने कुल आठ खिलाड़ी खरीदे. इनमें क्रिस मॉरिस और एरॉन फिंच के अलावा डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद शामिल हैं. आरसीबी की बोली की एक दिलचस्प बात यह रही कि उसने डेल स्टेन को एक महीने पहले रिलीज किया था और उन्हें दोबारा खरीद लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2020: कोलकाता ने खरीदे 9 खिलाड़ी, कमिंस पर लगाई सबसे बड़ी बोली, देखें पूरी टीम

देखें एक महीने में कैसे बदली आरसीबी (RCB) की टीम: 
रिलीज किए गए खिलाड़ी (अक्टूबर-नवंबर में):
कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, नाथन कूल्टर-नाइल, शिमरॉन हेटमायर, टिम साउदी, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मिलिंद कुमार, प्रार्थना रे बर्मन. 

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी (19 दिसंबर): क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे और शाहबाज अहमद.


 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की पूरी टीम: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, शिवम दुबे, पवन नेगी, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे  और शाहबाज अहमद. 

(इनपुट: एजेंसी)