IPL 2020: कोलकाता ने खरीदे 9 खिलाड़ी, कमिंस पर लगाई सबसे बड़ी बोली, देखें पूरी टीम
Advertisement
trendingNow1612678

IPL 2020: कोलकाता ने खरीदे 9 खिलाड़ी, कमिंस पर लगाई सबसे बड़ी बोली, देखें पूरी टीम

IPL 2020 Auction: आईपीएल के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 9 खिलाड़ी खरीदे.

IPL 2020: कोलकाता ने खरीदे 9 खिलाड़ी, कमिंस पर लगाई सबसे बड़ी बोली, देखें पूरी टीम

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने के साथ ही सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए गुरुवार को कोलकाता में नीलामी हुई. आईपीएल नीलामी (IPL Auction) के लिए कुल 338 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए थे. इनमें से 62 खिलाड़ियों पर बोली लगी. सबसे बड़ा दांव कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने लगाया. उसने पैट कमिंस पर 15.50 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली  लगाई. आइए जानते हैं कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की इस टीम ने किन खिलाड़ियों पर बोली लगाई. 

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर/KKR) ने इस साल आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) के तहत 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इनमें रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यरा, श्रीकांत मुंधे, एनरिक नोर्त्जे शामिल हैं. केकेआर (KKR) ने गुरुवार को हुई नीलामी में 9 खिलाड़ी खरीदे. अब उसकी टीम में कुल 23 सदस्य हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2020: 8 टीमों ने खरीदे 62 खिलाड़ी; 32 बने करोड़पति, देखें पूरी List

चैंपियन कप्तान मोर्गन भी KKR में
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने गुरुवार को सबसे बड़ी बोली लगाकर पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया है. उसने ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा. कमिंस पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं. उसने कमिंस के अलावा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इयोन मोर्गन इस साल विश्व चैंपियन बनने वाली टीम के कप्तान थे. 

fallback

निखिल को रिलीज किया और फिर खरीदा 
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने कुल नौ खिलाड़ी खरीदे. इनमें पैट कमिंस और इयोन मोर्गन के अलावा वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, प्रवीण तांबे, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, निखिल नाइक शामिल हैं. वरुण चक्रवर्ती पर 4 करोड़ की बोली लगाई. केकेआर की बोली की एक दिलचस्प बात यह रही कि उसने जिन निखिल नाइक को एक महीने पहले रिलीज किया था, उन्हें दोबारा खरीद लिया.

fallback

कार्तिक ही रहेंगे कप्तान 
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने यह साफ कर दिया कि दिनेश कार्तिक ही अगले सीजन में टीम के कोच रहेंगे. कुछ दिन पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि केकेआर को दिनेश कार्तिक की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान बना दिया जाना चाहिए. जब केकेआर ने इयोन मोर्गन को अपनी टीम में शामिल किया तो यह कहा जाने लगा कि शायद वह टीम का कप्तान बदल सकता है. 

देखें एक महीने में कैसे बदली केकेआर की टीम: 
रिलीज किए गए खिलाड़ी (नवंबर में):
रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यरा, श्रीकांत मुंधे, एनरिक नोर्त्जे. 

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: (19 दिसंबर): पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, प्रवीण तांबे, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, निखिल नाइक. 

fallback

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की पूरी टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सिद्धेश लाड, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वॉरियर, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, प्रवीण तांबे, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, निखिल नाइक. 

(इनपुट: एजेंसी) 

Trending news