नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को होने वाला IPL का मैच भी टल गया है. ये मैच अब बाद में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि CSK के गेंदबाजी कोच एल बालाजी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सीएसके को अब कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSK को कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ रहा


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘सीएसके और रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में कल होने वाला मैच नियमों के तहत बाद में आयोजित किया जाएगा. बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आए थे और इसलिए उन सभी को कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है. उनका पर दिन टेस्ट किया जाना चाहिए.’


बालाजी का टेस्ट पॉजिटिव आया


जब सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि CSK ने बालाजी के आरटी पीसीआर टेस्ट के बारे में BCCI को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमने सूचित कर दिया है कि बालाजी का टेस्ट पॉजिटिव आया है और SOP के अनुसार हमारे खिलाड़ी क्वारंटीन पर चले गए हैं.’


मैच का कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा


आईपीएल में यह दूसरा मैच है जिसका कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को होने वाला उसका मैच स्थगित कर दिया गया था. दिल्ली आज शाम को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की मेजबानी करेगा.