IPL 2021: जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिससे कोई भी गेंदबाज बचना चाहेगा.
Trending Photos
चेन्नई: मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिससे कोई भी गेंदबाज बचना चाहेगा. बुमराह IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में बुमराह ने श्रीसंत को भी पीछे छोड़ते हुए ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम के साथ जोड़ लिया है. श्रीसंत ने आईपीएल में 23 गेंद नो बॉल फेंकीं थीं.
बुमराह ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
बुमराह ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के 19वें ओवर में 2 गेंद नो बॉल फेंकीं. इसी के साथ ही उनके नाम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 25 नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बता दें कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह को सिर्फ एक ही विकेट मिला.
अमित मिश्रा के नाम 21 नो बॉल
इसके अलावा अमित मिश्रा के नाम 21 नो बॉल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. ईशांत शर्मा ने भी आईपीएल में 21 गेंद नो बॉल फेंकी हैं. वहीं, उमेश यादव ने आईपीएल में 19 नो बॉल फेंकी हैं. बता दें कि अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के फिरकी के जादू के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया.
मिश्रा ने दिल्ली को दिलाई जीत
मुंबई के 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) की पारियों की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई की टीम मिश्रा (24 रन देकर चार विकेट) की फिरकी के सामने नौ विकेट पर 137 रन रन ही बना सकी.