IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत, शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अबतक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई.
Trending Photos
नई दिल्ली: IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो उसकी कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है. श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत, शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अबतक एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई. पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस से पार नहीं पा सकी.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने इस बार कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम स्टीव स्मिथ को सस्ते में अपने साथ जोड़ने में सफल रही. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, विष्णु विनोद, रिपल पटेल, लुकमान मेरिवाला और एम सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है.
ऋषभ पंत (कप्तान)
शिखर धवन (ओपनिंग बल्लेबाज)
पृथ्वी शॉ (ओपनिंग बल्लेबाज)
कैगिसो रबाडा (तेज गेंदबाज)
ईशांत शर्मा (तेज गेंदबाज)
आवेश खान (तेज गेंदबाज)
स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज)
उमेश यादव (तेज गेंदबाज)
रिपल पटेल (बल्लेबाज)
विष्णु विनोद (विकेटकीपर बल्लेबाज)
लुकमान मेरीवाला (तेज गेंदबाज)
एम सिद्धार्थ (स्पिनर)
टॉम कुरेन (तेज गेंदबाज)
सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर बल्लेबाज)
अजिंक्य रहाणे (बल्लेबाज)
शिमरोन हेटमायर (बल्लेबाज)
मार्कस स्टोइनिस (ऑलराउंडर)
क्रिस वोक्स (ऑलराउंडर)
आर अश्विन (स्पिनर)
अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)
अमित मिश्रा (स्पिनर)
ललित यादव (ऑलराउंडर)
प्रवीण दुबे (ऑलराउंडर)
VIDEO-