IPL 2021: Delhi Capitals के Amit Mishra अस्पताल में भर्ती, पॉजिटिव आई थी Covid-19 की रिपोर्ट
Advertisement

IPL 2021: Delhi Capitals के Amit Mishra अस्पताल में भर्ती, पॉजिटिव आई थी Covid-19 की रिपोर्ट

कोरोना से संक्रमित पाए गए दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा (Amit Mishra) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली की टीम ने इसकी जानकारी दी है. 

अमित मिश्रा (File Photo)

नई दिल्ली: भारत इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) भी इसकी भेंट चढ़ चुका है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को अगला ऑर्डर आने तक स्थगित कर दिया है. लीग में अलग-अलग टीमों के कई खिलाड़ी इस महामारी से संक्रमित हुए हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी शामिल हैं. दरअसल अमित मिश्रा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की खबर सामने आई है.

  1. अमित मिश्रा अस्पताल में भर्ती
  2. अमित मिश्रा पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
  3. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी

अमित मिश्रा अस्पताल में भर्ती

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) को कोविड के चलते अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने खुद इसकी जानकारी फैंस को साझा की है.

 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ट्विटर के जरिए फैंस को बताया,  ‘लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें बीसीसीआई और आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार एक मेडिकल केयर फैसिलिटी की सुविधा में लेकर जाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मिश्रा के साथ लगातार संपर्क में है, और उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित कर रही है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं’.

स्थगित हुआ आईपीएल 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये आईपीएल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले दो सबसे लेटेस्ट केस थे. इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित होते ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया.

 

Trending news