IPL 2021 की शुरुआत आज से यूएई में होने वाली है. आज का मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 आज से यूएई में एक बार फिर से शुरू हो रहा है. ये बड़ी लीग इस साल अप्रैल के महीने में भारत में शुरू की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इसे 4 मई को बीच में ही रोक दिया गया था. आज दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से है. लेकिन इस मैच से पहले सीएसके काफी मुश्किल में है.
सीएसके की टीम में आज दो बड़े मैच विनर नहीं खेल पाएंगे. तीन बार की चैंपियन आज अपनी सबसे बड़ी विरोधी मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली है और पहले ही मुकाबले में उनकी टीम से दिग्गज ओपनर फाफ डू प्लेसिस और स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन का खेल पाना मुश्किल है. ये दोनों ही खिलाड़ी सीएसके के नजरिए से उनके सबसे बड़े मैच विनर्स हैं और मुंबई के खिलाफ इनका ना खेल पाना काफी दिक्कत की बात है.
दरअसल फाफ आज के मैच में इसलिए बाहर हो सकते हैं क्योंकि हाल ही में उन्हें सीपीएल खेलते हुए चोट लगी थी और वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वो हालांकि अभी फिट हैं लेकिन सीएसके का टीम मैनेजमेंट उन्हें पहले कुछ मैचों में मैदान पर उतारने का रिस्क नहीं लेगा. वहीं कुरेन की बात करें तो उन्होंने अपना क्वारंटाइन पीरियड अभी तक पूरा नहीं किया है. इसलिए उनके खेलने का तो कोई भी चांस नहीं है.
आईपीएल का खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीमें दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी हैं और रविवार को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज होगा. सीएसके की टीम सात मैचों में पांच जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम सात मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर चौथे नंबर पर है.
VIDEO-