चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी, जबकि केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. केकेआर का यह तीसरा फाइनल है. कोलकाता ने 2012 में सीएसके को हराकर अपना पहला खिताब जीता था और शुक्रवार को एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी.
Trending Photos
दुबई: IPL 2021 के फाइनल में आज तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से होगा. कोलकाता की टीम का ये रिकॉर्ड रहा है कि उसने अब तक एक भी बार IPL फाइनल नहीं गंवाया है, ऐसे में धोनी की सेना को मॉर्गन के धुरंधरों से सावधान रहने की जरूरत होगी. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अपने चौथे IPL खिताब के लिए उतरेगी, जबकि कोलकाता की नजरें भी तीसरी IPL ट्रॉफी जीतने पर होगी.
May the Wings of #Yellove be all around us!#APJAbdulKalam #WhistlePodu pic.twitter.com/NFica11yAA
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 15, 2021
चेन्नई और कोलकाता दोनों में से कोई कम नहीं
सीएसके का 12 सीजन में यह 9वां फाइनल है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी, जबकि केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. केकेआर का यह तीसरा फाइनल है. कोलकाता ने 2012 में सीएसके को हराकर अपना पहला खिताब जीता था और शुक्रवार को एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. CSK ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी.
धोनी और मॉर्गन दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान
वहीं, केकेआर ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली को तीन विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच के साथ ही यह धोनी और मॉर्गन जैसे दो सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के कप्तानों के बीच भी मुकाबला है. सीएसके के लिए फॉफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से बखूबी काम किया है, लेकिन इन्हें अब वरूण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नरेन जैसे केकेआर के स्पिन ट्रियो का सामना करना है.
दुबई की पिच पर बरसेंगे रन
हालांकि, शारजाह की धीमी पिच की तुलना में दुबई की पिच अच्छी है. सीएसके के लिए अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और धोनी मध्य क्रम में फायदेमंद हो सकते हैं. इनके अलावा दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी से सीएसके के लिए बेहतर किया है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वे दबाव में आ जाते हैं. दूसरी तरफ केकेआर की टीम है, जिसने आईपीएल के दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन से सभी को चकित किया है. कोलकाता के सफल होने का राज युवा खिलाड़ियों का भयमुक्त होकर खेलना भी है.
To the time when we played CSK in an #IPL Final #KKR #CSKvKKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 pic.twitter.com/8DskRyLaia
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 15, 2021
Coming soon - #KKRFilms x Payments on @amazonIN #PayAmazonSe #KKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021 pic.twitter.com/pqjXAano8y
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 15, 2021
शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर पर नजरें
शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई है और राहुल त्रिपाठी तथा नीतीश राणा ने भी योगदान दिया है. आंद्रे रसेल की अनुपस्थिति में जो चोटिल होने के कारण पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे हैं, शाकिब की ऑलराउंड क्षमता केकेआर को संतुलित कर रही है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि रसेल फाइनल में खेलेंगे या नहीं. केकेआर के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी विकेट लेने में सफल रहे हैं जबकि वरूण और नारायण विपक्षी टीम को परेशान करने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. केकेआर के लिए हालांकि, मोर्गन और दिनेश कार्तिक की फॉर्म चिंता का विषय है, यह दोनों खिलाड़ी दिल्ली के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हुए थे.
कौन कितनी बार बना IPL चैम्पियन
1. मुंबई इंडियंस - 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) कप्तान रोहित शर्मा
2. चेन्नई सुपर किंग्स - 3 बार (2010, 2011 और 2018) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
3. कोलकाता नाइट राइडर्स - 2 बार (2012 और 2014) कप्तान गौतम गंभीर
4. सनराइजर्स हैदराबाद - 1 बार (2016) कप्तान डेविड वॉर्नर
5. डेक्कन चार्जर्स - 1 बार (2009) कप्तान एडम गिलक्रिस्ट
6. राजस्थान रॉयल्स - 1 बार (2008) कप्तान शेन वॉर्न
2008-2020 : चैम्पियंस की लिस्ट
2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)
2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)
2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)
2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)
2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)
2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)
2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)
2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)
2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)
2017 : मुंबई इंडियंस ( राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)
2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)
2019 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)
2020 : मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया)
दोनों टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सेफर्ट, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, पवन नेगी, गुरकीरत मान सिंह और टिम साउदी.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फॉफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोइन अली, के. गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा और सी हरि निशांत.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें