IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो उसकी कप्तानी इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के हाथों में है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और शाकिब अल हसन जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो उसकी कप्तानी इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के हाथों में है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और शाकिब अल हसन जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अबतक 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2012 और 2014 में चैम्पियन बनाया था. दो बार की विजेता टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इस साल अपनी टीम में कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया.
केकेआर (KKR) ने इस साल भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हरभजन सिंह के अलावा केकेआर (KKR) की टीम ने शाकिब अल हसन, करुण नायर, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा और बेन कटिंग को शामिल किया है.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अब तक 2 बार आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीती है. केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर खिताब जीता था.
इयोन मॉर्गन (कप्तान)
आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर)
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर बल्लेबाज)
कमलेश नागरकोटी (तेज गेंदबाज)
कुलदीप यादव (स्पिनर)
लॉकी फर्ग्यूसन (तेज गेंदबाज)
नितीश राणा (बल्लेबाज)
प्रसिद्ध कृष्णा (तेज गेंदबाज)
रिंकू सिंह (बल्लेबाज)
संदीप वॉरियर (तेज गेंदबाज)
शिवम मावी (तेज गेंदबाज)
शुभमन गिल (बल्लेबाज)
सुनील नरेन (स्पिनर)
पैट कमिंस (तेज गेंदबाज)
राहुल त्रिपाठी (बल्लेबाज)
वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर)
अली खान (तेज गेंदबाज)
टिम सेफर्ट (विकेटकीपर बल्लेबाज)
हरभजन सिंह (स्पिनर)
करुण नायर (बल्लेबाज)
पवन नेगी (ऑलराउंडर)
वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर)
वैभव अरोड़ा (तेज गेंदबाज)
शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर बल्लेबाज)
शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर)
बेन कटिंग (ऑलराउंडर)