एमएस धोनी की नेट प्रैक्टिस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में धोनी लंबे लंबे शॉर्ट मार रहे है. फैंस को उनका ये पुराना अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आजकल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले चेन्नई में उसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. धोनी इस साल इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथा खिताब दिलाने के लिए बेताब हैं. इसी के चलते उन्होंने टूर्नामेंट से पहले सभी गेंदबाजों को चेतावनी दी है.
धोनी के लिए पिछला आईपीएल सीजन बेहद खराब गया था. सीएसके की टीम इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. लेकिन इस बार धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले ही सभी गेंदबाजों को चेतावनी दी है. दरअसल कैप्टन कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
VIDEO-
सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में धोनी नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिस तरह हर गेंद को धोनी हिट कर रहे हैं, उससे साफ नजर आ रहा है कि इस बार वो गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाएंगे. उनकी बल्लेबाजी में उनका पुराना अंदाज साफ देखा जा सकता है. वह नेट्स में लंबे लंबे छक्के जड़ते दिखाई दे रहे हैं.
धोनी की बात करें तो वह इस साल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथा खिताब दिलाने के लिए बेताब हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. पिछले साल यूएई में खेले गए IPL के 13वें सीजन में चेन्नई पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स छह जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी.