IPL 2021:CSK के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले Shahrukh Khan बोले-'अभी लंबा रास्ता तय करना है'
Advertisement
trendingNow1885739

IPL 2021:CSK के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले Shahrukh Khan बोले-'अभी लंबा रास्ता तय करना है'

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ  पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की हालत पतली हो गई थी, फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.

शाहरुख खान (फोटो-BCCI/IPL)

मुंबई: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 'फिनिशर' का रोल अदा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इस बल्लेबाज ने कहा कि वो किसी भी तरह के हालात और किसी भी जगह पर खेलने की कुव्वत रखते हैं.

  1. चेन्नई के खिलाफ शाहरुख ने दिया दम
  2. शाहरुख ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए
  3. शाहरुख खान ने पंजाब को संभाला

शाहरुख की तूफानी पारी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पहले 5 विकेट महज 26 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 36 गेंदों में 47 रन बनाए जिससे उनकी टीम का स्कोर 106 तक पहुंच पाया.

 

यह भी पढ़ें- महिला ने कसा तंज- 'पापा का पैसा बर्बाद कर रही हो', सारा तेंदुलकर ने दिया करारा जवाब
 

'मेरा रोल फिनिशर का है'

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘मेरा रोल लोअर ऑर्डर में फिनिशर का है लेकिन आप हर मैच में क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ रनों की उम्मीद नहीं कर सकते हो क्योंकि ऐसे भी हालात आते हैं जब आपको जिम्मेदारी से खेलने की जरूरत होती है.’

'मुश्किल हालात में खेल सकता हूं'

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा, ‘मुझे फिनिशर माना जाता है. मैं अच्छा बल्लेबाज हूं. मैं 2 सालों से तमिलनाडु के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने की काबिलियत रखता हूं.’

 

 

'अभी लंबा रास्ता तय करना है'

इस 25 साल के शाहरुख ने कहा कि टॉप खिलाड़ियों की मौजूदगी में खेलने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘टीम में निकोलस पूरन, क्रिस गेल, डाविड मलान और केएल राहुल से कई चीजें सीखने को मिल रही है. इससे निश्चित तौर पर बल्लेबाजी में सुधार होगा. अभी लंबा रास्ता तय करना है.’

Trending news