UAE को मिली IPL 2021 की मेजबानी, Rajasthan Royals ने Jofra Archer के 6 साल पुराने tweet पर लिए मजे
Advertisement
trendingNow1909813

UAE को मिली IPL 2021 की मेजबानी, Rajasthan Royals ने Jofra Archer के 6 साल पुराने tweet पर लिए मजे

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के इंग्लिश क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के पुराने ट्वीट हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं. अब उनकी ही फ्रेंचाइजी ने इस पर मजे लिए हैं.

जोफ्रा आर्चर (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) की वजह से आईपीएल 2021 टल गया था, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने 29 मई को फैसला लिया है कि इस टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले यूएई (UAE) में आयोजित किए जाएंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने दी. 

  1. जोफ्रा आर्चर को उनकी टीम ने किया ट्रोल
  2. राजस्थान ने निकाला आर्चर का पुराना ट्वीट
  3. 2015 में आर्चर ने कही दुबई जाने की बात

RR ने निकाला 6 साल पुराना ट्वीट

बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रेंचाइजी काफी खुश नजर आई. इस टीम ने खास अंदाज में अपने उत्साह को बयान किया. राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के 6 साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट किया है. दरअसल आर्चर ने साल 2015 में ट्विटर पर लिखा था, 'अब दुबई (Dubai) जाना होगा.' इस पर राजस्थान ने जवाब दिया, 'तुम्हें पता था जोफ.'

 

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 या 20 सितंबर से हो सकता है. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandamic) की वजह से 14वें सीजन में सीजन के सिर्फ 29 मुकाबले ही हो पाए थे. अब बाकी बचे हुए 31 मैच यूएई (UAE) में होंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल के बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) भी यूएई में खेला जा सकता है.

 

Trending news