Video: Rishabh Pant ने अपने गुरु MS Dhoni को हराकर दिया ये बड़ा बयान, पलभर में मुरीद हुए फैंस
Advertisement
trendingNow1882254

Video: Rishabh Pant ने अपने गुरु MS Dhoni को हराकर दिया ये बड़ा बयान, पलभर में मुरीद हुए फैंस

ऋषभ पंत ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हराने के बाद दिल को छूने वाला बयान दिया है. ऋषभ पंत के इस बयान ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया.

MS Dhoni and Rishabh Pant (Twitter)

नई दिल्ली: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को आईपीएल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किग्स को 7 विकेट से हरा दिया. महेंद्र सिंह धोनी को ऋषभ पंत अपना गुरु मानते हैं और वह उनकी दी हुई टिप्स से खुद के प्रदर्शन में निखार लाने की कोशिश करते हैं.  

  1. पंत ने अपने गुरु धोनी के लिए कही ये बड़ी बात
  2. धोनी से होती पर पंत की तुलना
  3. पंत ने 69 आईपीएल मैचों में 2,094 रन बनाए

पंत ने अपने गुरु धोनी के लिए कही ये बड़ी बात 

ऋषभ पंत ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी की टीम को हराने के बाद दिल को छूने वाला बयान दिया है. ऋषभ पंत के इस बयान ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. जीत के बाद ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की. 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मुकाबले के साथ कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज किया था.

ऋषभ पंत ने कहा, 'धोनी के साथ टॉस के लिए जाना बहुत खास था. वह मेरे लिए खास हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.आईपीएल में कप्तान के तौर पर मेरा पहला मैच और टॉस एमएस ( धोनी) के खिलाफ था. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और जब भी मुझे कोई परेशानी होती थी तो मैं उनके पास जाता था वह मेरे गो टू मैन हैं. यह एक शानदार फीलिंग थी.' 

 

धोनी से होती पर पंत की तुलना 

कई बार ऋषभ पंत की तुलना धोनी के साथ होती है, लेकिन यह युवा खिलाड़ी कह चुका है कि उसका लक्ष्य अपने लिए अलग जगह बनाना है. वह हालांकि धोनी से सलाह लेते हैं. पंत ने 69 आईपीएल मैचों में 2,094 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

ऋषभ पंत ने दी थी चेतावनी

आईपीएल से पहले ऋषभ पंत ने कहा था कि वह महेंद्र सिंह धोनी से मिली टिप्स का इस्तेमाल उन्हीं की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के लिए करेंगे. ऋषभ पंत ने कहा था कि कप्तान के रूप में मेरा पहला मुकाबला माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) के खिलाफ होगा. यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा, क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अपने अनुभव भी हैं.

VIDEO

Trending news