IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बात करें तो उसकी कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है. सनराइजर्स की टीम में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की बात करें तो उसकी कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है. सनराइजर्स की टीम में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक सिर्फ एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाई है.
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 के आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस साल हैदराबाद ने सिर्फ तीन नए खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने केदार जाधव (Kedar Jadhav) को 2 करोड़ में खरीदा था. जाधव पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे. जाधव के अलावा हैदराबाद ने जगदीश सुचित (Jagdeesha Suchit) और अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb ur Rehman) को भी अपनी टीम में शामिल किया.
डेविड वार्नर (David Warner) की कप्तानी में पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर बाहर किया था. इसके अलावा वार्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद 2016 में खिताब जीत चुका है.
डेविड वॉर्नर (कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज)
जॉनी बेयरस्टो (ओपनिंग बल्लेबाज)
केन विलियमसन (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
मनीष पांडे (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर बल्लेबाज)
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर बल्लेबाज)
केदार जाधव (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
प्रियम गर्ग (मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज)
विजय शंकर (बॉलिंग ऑलराउंडर)
अभिषेक शर्मा (बैटिंग ऑलराउंडर)
अब्दुल समद (बॉलिंग ऑलराउंडर)
विराट सिंह (बल्लेबाज)
मिचेल मार्श (बॉलिंग ऑलराउंडर)
जेसन होल्डर (बॉलिंग ऑलराउंडर)
मोहम्मद नबी (बैटिंग ऑलराउंडर)
राशिद खान (लेग स्पिनर)
शाहबाज नदीम (लेफ्ट आर्म स्पिनर)
भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज)
टी नटराजन (तेज गेंदबाज)
संदीप शर्मा (तेज गेंदबाज)
खलील अहमद (तेज गेंदबाज)
सिद्धार्थ कौल (तेज गेंदबाज)
बेसिल थम्पी (तेज गेंदबाज)
जगदीश सुचित (लेफ्ट आर्म स्पिनर)
मुजीब उर रहमान (लेफ्ट आर्म स्पिनर)