नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के दूसरे मुकाबले में में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) को केकेआर (KKR) के खिलाफ 9 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच के बाद हार जीत से ज्यादा चर्चा काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) की होने लगी.



डगआउट में गुल खिला रहे थे जेमीसन!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 10वें ओवर में बैंगलोर का स्कोर 53/4 हो गया तब डगआउट में बैठकर काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) आरसीबी (RCB) कैंप की ही एक लड़की को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स (MEMES) की बाढ़ आ गई. 


यह भी पढ़ें- IPL 2021: ...तो ये है KKR की कामयाबी का राज, कप्तान इयोन मोर्गन ने किया बड़ा खुलासा



सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक


काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ने लगा. इस बीच फैंस ये जानने को बेकरार दिखे कि आखिर वो लड़की कौन है जिससे विराट कोहली (Virat Kohli) के गेंदबाज नजरें हटा नहीं पा रहे थे. आइए हम आपको उनसे रूबरू करा रहे हैं.


 



 



 



 



 



कौन है RCB की मिस्ट्री गर्ल?


वायरल फोटो में दिखने वाली लड़की दरअसल आरसीबी (RCB) टीम की मसाज थेरेपिस्ट (Massage Therapist) हैं. उनका नाम नवनीता गौतम (Navnita Gautam) है औऱ वो कनाडा (Canada) की नागरिक हैं. उनका जन्म 11 अप्रैल 1992 को वैनकूवर (Vancouver) में हुआ था.
 




ड्रीम जॉब कर रही हैं नवनीता


नवनीता गौतम (Navnita Gautam) ने साल 2019 में आरसीबी (RCB) टीम ज्वाइन किया था, तब वो इस फ्रेंचाइजी की पहली और इकलौती फीमेल सपोर्ट स्टाफ बनीं थीं. नवनीता बताती हैं कि ये उनके लिए किसी ड्रीम जॉब से कम नहीं था. इससे पहले वो ग्लोबल टी-20 कनाडा टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स टीम के साथ काम कर चुकी है.


 




इससे पहले कहां थीं नवनीता?


29 साल की नवनीता गौतम (Navnita Gautam) एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय महिला बास्केट बॉल टीम (Indian Women’s Basketball Team) की सपोर्ट स्टाफ रह चुकी है. वो अपने प्रोफेशन को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं.