IPL 2022 में इन 5 बल्लेबाजों का बल्ला उगलेगा आग, गेंदबाजों में पैदा होगी दहशत!
Advertisement
trendingNow11128330

IPL 2022 में इन 5 बल्लेबाजों का बल्ला उगलेगा आग, गेंदबाजों में पैदा होगी दहशत!

मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं. एक नजर डालते हैं 5 भारतीय खिलाड़ियों पर जो इस साल IPL 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं:

IPL 2022

मुंबई: 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2022 का रोमांच अपने चरम पर होगा और पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच में खेला जाएगा. मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं. एक नजर डालते हैं 5 भारतीय खिलाड़ियों पर जो इस साल IPL 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं:

1. विराट कोहली 

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है. पिछले आईपीएल सीजन में कोहली ने 15 मैचों में 28.92 की औसत से 405 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 72 रन रहा.

2. महेंद्र सिंह धोनी 

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी बिना किसी दबाव के IPL 2022 में धमाका करने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन में अपनी टीम को चौथी बार चैम्पियन बनाया था. पिछले आईपीएल सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 16.28 की औसत से 114 रन बनाए थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 18 रन रहा.

3. ऋषभ पंत 

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शानदार प्रदर्शन से इस बार दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार IPL चैम्पियन बनाना चाहेंगे. ऋषभ पंत अपनी बेहतरीन फॉर्म को IPL में बरकरार रखना चाहेंगे. ऋषभ पंत ने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 58 रन रहा.

4. केएल राहुल 

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल अपनी नई टीम को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे. इस स्टार बल्लेबाज ने पिछले आईपीएल सीजन के 13 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 98 रन रहा.

5. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस IPL सीजन में रनों की बारिश करने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा ने पिछले आईपीएल सीजन के 13 मैचों में 29.30 की औसत से 381 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 63 रन रहा.

Trending news