Ayush Badoni In IPL: IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक खिलाड़ी बहुत ही शानदार खेल दिखा रहा है. ये प्लेयर टीम इंडिया में जगह बना सकता है.
Trending Photos
Ayush Badoni In IPL: IPL 2022 में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. लखनऊ टीम (Lucknow Team) के लिए एक स्टार प्लेयर बहुत ही अच्छा खेल दिखा रहा है. ऐसे में इस प्लेयर को टीम इंडिया (Team) में जगह मिल सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 में 7 मैच जीते हैं. लखनऊ की जीत में आयुष बदोनी ने अहम रोल निभाया है. बदोनी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे हैं. वह बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में टीम को मैच जिता रहे हैं. आयुष बदोनी ने लखनऊ टीम के लिए 10 मैचों में 138 रन बनाए हैं. उन्होंने सीएसके के खिलाफ भी 9 गेंदों में 19 रन बनाए थे, जिसमें दो छक्के शामिल थे. आयुष बदोनी ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले 22 साल के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने इस साल सभी का दिल जीता है. ये खिलाड़ी लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की खोज है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में आयुष बदोनी को 20 लाख रुपये में खरीदा था. अब आयुष लखनऊ टीम के बल्लेबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं. आयुष का भविष्य बहुत शानदार है और वो जल्द टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
आईपीएल के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जून में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए आयुष को सेलेक्टर्स मौका दे सकते हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. लखनऊ के पास केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) के रूप में शानदार ओपनिंग जोड़ी है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर सकती है. ऐसे में लखनऊ टीम प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है.