चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन की पहली हार के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम का सबसे बड़ा मैच विनर टीम के कैंप में शामिल हो गया है और दूसरे मैच में टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 मार्च को खेले गए मुकाबले के साथ हुई. 4 बार की चैंपियन सीएसके को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम की बल्लेबाजी केकेआर के सामने पूरी तरह फ्लॉप रही थी. सीएसके दूसरे मैच के लिए प्लेइंग XI में कई बदलाव कर सकती है, इन सब के बीच टीम का सबसे बड़ा ऑलराउंडर भी सीएसके कैंप में एंट्री कर चुका है और दूसरे मैच में खेलता दिखाई दे सकता है. ये खिलाड़ी पिछले सीजन में भी सबसे बड़ा मैच विनर साबित हुआ था.
सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को भी रिटेन किया था. मोईन अली ने पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. मोईन अली ने काफी समय पहले वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन उनका प्रोसेस बीच में अटका हुआ था, जिसके चलते मोइन अली 24 मार्च को मुंबई पहुंचे थे. मोइन अली नियमित क्वारंटीन नियमों के कारण केकेआर (KKR) के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब मोइन दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. मोईन बाकी खिलाड़ियों के साथ टीम के कैंप का हिस्सा भी बन गए हैं.
Vanganna Vanakkangana
A Superfam welcome to Namma Mo Bhai! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/Y9L5tqES7r— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2022
मोईन अली (Moeen Ali) ने आईपीएल 2021 में बहुत ही शानदार खेल का नजारा पेश किया था. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. मोईन ने 15 मैच में 357 रन बनाए थे. वहीं, इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए थे. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. मोईन ने सीएसके टीम को सुरेश रैना की कमी नहीं खलने दी थी. मोईन के पास गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने की काबिलियत है.
IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में धोनी के अलावा सीएसके की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से केकेआर ने आराम से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 132 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में केकेआर ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल कर ली. केकेआर की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके.
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो , शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, एन जगदीसन, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.