लखनऊ टीम की प्रचंड जीत का ये रहा टर्निंग प्वाइंट, हाथ मलते रह गए CSK के प्लेयर्स
Advertisement
trendingNow11139945

लखनऊ टीम की प्रचंड जीत का ये रहा टर्निंग प्वाइंट, हाथ मलते रह गए CSK के प्लेयर्स

LSG vs CSK Highlights: IPL 2022 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ के एक खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलकर सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली.

IPL

नई दिल्ली: IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सीएसके (CSK) को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. 18वें ओवर तक सभी ये सोच रहे थे कि सीएसके टीम आराम से जीत जाएगी, लेकिन आखिरी दो ओवर्स में बाजी बिल्कुल ही पलट गई. मैच का एक क्षण ऐसा था, जिसने सीएसके (CSK) टीम के मुंह से जीत छीन ली. आइए जानते हैं, उसके बारे में. 

  1. लखनऊ ने 6 विकेट से जीता मैच 
  2. एविन लुईस ने खेली शानदार पारी 
  3. सीएसके की लगातार दूसरी हार 

ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट 

लखनऊ टीम (Lucknow Team) ने 18वें ओवर तक 177 रन बना लिए थे और उसे जीतने के लिए आखिरी दो ओवर्स में 34 रनों की दरकरार थी. ऐसे में सभी ये मानकर चल रहे थे कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन 19वें ओवर में कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने गेंद शिवम दुबे (Shivam Dube) के हाथ में थमाई. लखनऊ के लिए आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर एविन लुईस (Evin Lewis) ने दो चौके और एक छक्का लगाकर सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली. दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर ओवर में 25 रन बनाए. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट था. अगर जडेजा किसी और बॉलर से ये ओवर करवाते तो मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीतने के लिए सिर्फ 7 रनों की ही जरूरत थी, जिसे पाने में उसे कोई भी परेशानी नहीं हुई.

लुईस की आंधी में उड़ी सीएसके टीम 

लखनऊ के लिए मैच के हीरो एविन लुईस रहे. एक समय लखनऊ केएल राहुल (KL Rahul) और मनीष पांडे के विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद क्रीज पर एविन लुईस (Evin Lewis) ने मैच की पूरी कहानी ही बदल दी. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और सीएसके के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया. लुईस ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का जवाब सीएसके के किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था. उन्होंने मैच को एकतरफा कर दिया. उनके खतरनाक खेल की वजह से ही उनको 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला.  

लखनऊ ने हासिल की पहली जीत 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ जब सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.  सीएसके के लिए ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने शानदार 27 गेंदों पर 50 रन बनाए. मोईन अली ने 35 और शिवम दुबे ने 49 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 6 गेंदों में 16 रन बनाए. वह बिल्कुल अपने पुराने टच में दिखे. सीएसके ने 20 ओवर में 210 रन बनाए, जिसे लखनऊ टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लखनऊ के क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. 

Trending news