IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) के लिए IPL खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस पहले क्वालीफायर मैच के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के ठोककर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया है.
Trending Photos
IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने मंगलवार को पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराकर IPL 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने अपने पहले ही IPL सीजन में कमाल करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है.
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा उसके विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने किया है. गुजरात टाइटंस (GT) के लिए IPL खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस पहले क्वालीफायर मैच के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के ठोककर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया है.
गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ये ओवर प्रसिद्ध कृष्णा करने के लिए आए. इसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपना किलर रूप दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की पहली तीन गेंद पर छक्के जड़ दिए और गुजरात को फाइनल में पहुंचा दिया.
डेविड मिलर के इन 3 छक्कों ने मैच का नतीजा बदल दिया और फाइनल का टिकट गुजरात टाइटंस (GT) को मिल गया. डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली. डेविड मिलर की इस विस्फोटक पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे.
राजस्थान रॉयल्स (RR) को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा. शुक्रवार को होने वाले क्वालीफायर 2 में उसकी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगी.