IPL के सफल बॉलर ब्रावो से क्यों लगता है डर? इस बल्लेबाज ने खुद किया ये बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow11140297

IPL के सफल बॉलर ब्रावो से क्यों लगता है डर? इस बल्लेबाज ने खुद किया ये बड़ा खुलासा

आयुष बडोनी ने खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने ड्वेन ब्रावो के सामने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया था. आयुष बडोनी ने नौ गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए और एविन लेविस के साथ मिलकर लखनऊ को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

IPL 2022

मुंबई: लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज और IPL में अब तक खास प्रभाव छोड़ने वाले आयुष बडोनी ने खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने ड्वेन ब्रावो के सामने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया था. आयुष बडोनी ने नौ गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए और एविन लेविस के साथ मिलकर लखनऊ को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

  1. IPL के सफल बॉलर ब्रावो से इस बल्लेबाज को लगता है डर!
  2. शिवम दुबे ने 25 रन लुटा दिए
  3. आयुष बडोनी ने किया ये खुलासा 

IPL के सफल बॉलर ब्रावो से इस बल्लेबाज को लगता है डर!

आयुष बडोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपनी भूमिका जानता हूं और मुझे केवल अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा गया था. वे जानते थे कि यदि मैं और एविन लेविस अपने शॉट खेलते हैं तो हम जीत सकते हैं. इसलिए कोई विशेष संदेश नहीं था, हमें बस अपने शॉट्स खेलने थे और हमने ऐसा किया.’

शिवम दुबे ने 25 रन लुटा दिए

IPL के सफल बॉलर ड्वेन ब्रावो ने 18वें ओवर में खतरनाक बल्लेबाज दीपक हुड्डा को आउट किया और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 34 रन चाहिए थे. बहुत अधिक ओस गिरने के कारण चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने शिवम दुबे को गेंद सौंपी, जिन्होंने 19वें ओवर में 25 रन लुटा दिए.

आयुष बडोनी ने किया ये खुलासा 

बडोनी ने कहा, ‘जब ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे तब हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे. हम आखिरी दो ओवर में अपने शॉट खेलना चाहते थे, क्योंकि हमें 34 रन चाहिए थे. मुझे लगता है कि 210 का स्कोर अच्छा था, लेकिन हमने अच्छी तरह से इसे हासिल किया.’

Trending news