IPL 2022: पंजाब किंग्स की तूफानी जीत, गुजरात टाइटंस को मिली 8 विकेट से हार
Advertisement
trendingNow11173035

IPL 2022: पंजाब किंग्स की तूफानी जीत, गुजरात टाइटंस को मिली 8 विकेट से हार

IPL 2022: GT vs PBKS मैच का लाइव स्कोर और लाइव कॉमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2022: पंजाब किंग्स की तूफानी जीत, गुजरात टाइटंस को मिली 8 विकेट से हार

IPL 2022, GT vs PBKS: पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2022 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए और पंजाब किंग्स (PBKS) को जीत के लिए 144 रनों का टारगेट दिया. जवाब में पंजाब किंग्स ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. पंजाब के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए.

लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. मैच के 16वें ओवर में लिविंगस्टोन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 28 रन बना दिए. मोहम्मद शमी के इस ओवर में लिविंगस्टोन ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. इसी के साथ पंजाब किंग्स की 10 मैचों में ये पांचवीं जीत रही. पंजाब किंग्स ने 5 मैच हारे भी है. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पर पहुंच गई. गुजरात टाइटंस की यह 10 मैचों में दूसरी हार है और टीम अब भी टॉप पर है.

गुजरात ने पंजाब को 144 रनों का लक्ष्य दिया

साई सुदर्शन (नाबाद 65) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 144 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा ने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया.

पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 6.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान, शुभमन गिल (9), ऋद्धिमान साहा (1) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा.

तेवतिया ने तेजी से रन बनाए

इसके बाद 12वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर मिलर (11) रबाडा को कैच थमा बैठे, जिससे पंजाब को 67 रनों पर ही चौथा लगा. छठे नंबर पर आए राहुल तेवतिया ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम के लिए तेजी से रन बनाए, जिसके बाद दोनों ने मिलकर 15.2 ओवरों में टीम का स्कोर 100 पर पहुंचा दिया.

रबाडा की गेंद पर तेवतिया कैच आउट हो गए

16वें ओवर में रबाडा की गेंद पर तेवतिया (11) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और सुदर्शन के बीच 30 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. अगली गेंद पर राशिद खान को भी बिना खाता खोले चलता किया. इस दौरान, पंजाब ने 112 रनों पर ही छह विकेट खो दिए. दूसरे छोर पर सुदर्शन ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

सुदर्शन 65 रन बनाकर नाबाद रहे

वहीं, प्रदीप सांगवान (1) को अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद रबाडा ने लॉकी फर्ग्यूसन (5) को पवेलियन भेज अपना चौथा विकेट पूरा किया. 20वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन दिए, जिससे गुजरात का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन हो गया. सुदर्शन पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात टाइटंस ने जीता था टॉस 

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है.

प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

Trending news