IPL 2022, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जीत के लिए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस हार से टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है.
Trending Photos
IPL 2022, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बुधवार को IPL मैच में 13 रनों से शिकस्त झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि उनकी टीम को प्वाइंट्स टेबल की जगह अपनी खामियों पर ध्यान देने की जरूरत है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जीत के लिए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इस हार से टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमें यह देखते रहना चाहिए कि क्या गलत हुआ. आप प्वाइंट्स टेबल को देखकर विचलित हो सकते हैं. हम अपनी खामियों पर ध्यान दे रहे हैं ना कि प्वाइंट्स टेबल में हम किस स्थान पर हैं.’
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होते जा रही थी और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन ने निराश किया. महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘हमने RCB को लड़ने लायक स्कोर पर रोका था, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. लक्ष्य का पीछा करते समय आपको पिच का अंदाजा रहता है. लक्ष्य का पीछा करना आकलन का खेल है. हमारे बल्लेबाज सही से आकलन नहीं कर पाए.’