IPL 2022: मिशेल मार्श (89 रन) और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 52) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 11 गेंद रहते आठ विकेट से हराया.
Trending Photos
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला करीबी रहा, लेकिन फील्डिंग थोड़ी बेहतर हो सकती थी.
मिशेल मार्श (89 रन) और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 52) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 11 गेंद रहते आठ विकेट से हराया.
मैच के बाद पंत ने कहा, ‘यह परफेक्ट मैच के करीब था, क्योंकि मेरा मानना है कि सुधार की गुजांइश हमेशा रहती है. हमारी फील्डिंग थोड़ी बेहतर हो सकती थी. इस तरह की पिच पर जहां थोड़ा टर्न रहता है, नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है.’
पंत ने कहा, ‘खुश हूं कि पहले गेंदबाजी की. मुझे लगा कि 140-160 रन का स्कोर अच्छा था, जो मैंने टॉस के समय भी कहा था. हम वहां तक पहुंचे. भाग्य हमेशा आपके हाथ में होता है. आप अपना शत प्रतिशत दे सकते हो, लेकिन यह करीबी मैच रहा.’
(इनपुट - पीटीआई)