IPL 2022 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं. इस मैच में सीएसके टीम को एक धाकड़ ओपनर मिल गया है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है.
Trending Photos
नई दिल्ली: IPL 2022 के सातवें मैच में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए. इसमें सबसे बड़ा योगदान सीएसके के एक स्टार खिलाड़ी का रहा है.
लखनऊ के खिलाफ सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे की जगह रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने मैच में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उथप्पा ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. उथप्पा ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी बल्लेबाजी देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. अब वह ऋतुराज गायकवाड़ के नए ओपनिंग पार्टनर बन गए हैं. उथप्पा जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
रॉबिन उथप्पा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाते ही आईपीएल 4800 रन पूरे कर लिए हैं. रॉबिन उथप्पा ने पिछले साल सीएसके टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. रॉबिन उथप्पा बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके.
सीएसके के बल्लेबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. सीएसके की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. रॉबिन उथप्पा ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. उन्होंने 27 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी धाकड़ बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया, उन्होंने 6 गेंदों में तूफानी अंदाज में 16 रन बनाए. लखनऊ की ओर से एंड्र्यू टाय, आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.