IPL 2022 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानें किस टीम को मिलेगा कितना इनाम
Advertisement
trendingNow11199249

IPL 2022 का खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानें किस टीम को मिलेगा कितना इनाम

IPL 2022 Prize Money: IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम को बाकी सभी टी20 लीगों में सबसे ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी.

IPL Photos

IPL 2022 Prize Money: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, इस लीग में हर साल क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी खेलने आते हैं. आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि दी जाती है. आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से लेकर चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को इनामी राशि दी जाती है, आइए आपको बताते हैं IPL 2022 में कौनसे नंबर की टीम कितनी मालामाल होगी.

IPL 2022 की चैंपियन होगी मालामाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी (IPL 2022 Prize Money) दी जाएगी. यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में सबसे ज्यादा है. फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी. आईपीएल 2022 में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

IPL बाकी लीग से काफी आगे

दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में से किसी भी लीग में इतनी प्राइज मनी नहीं दी जाती है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा प्राइज मनी दी जाती है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने वाली टीम को 7.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से ज्यादा प्राइज मनी तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में दी जाती है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 6.34 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलती है और पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.73 करोड़ रुपये ही है.

पहले सीजन में थी इतनी प्राइज मनी

आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और ये 15वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे. ये प्राइज मनी अब करीब चार गुना बढ़ चुकी है. पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे, इस साल भी ये प्राइज मनी इतनी ही रखी गई है. 

Trending news