IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 191 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
Trending Photos
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (RR) को मंगलवार को खेले गए IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को उसकी एक गलती बहुत भारी पड़ गई.
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 191 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स की हार की सबसे बड़ी वजह उनके स्पिन गेंदबाजों का विकेट नहीं चटकाना रहा है. इस टूर्नामेंट में सबसे घातक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन गुजरात के खिलाफ एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाए.
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2022 में चहल और अश्विन की जोड़ी ने कई बार मैच का रुख मोड़ा है, लेकिन इस मैच में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का विकेट नहीं लेना राजस्थान की हार की सबसे बड़ी वजह बन गया.