IPL Final: CSK के इस स्टार प्लेयर को T20 World Cup 2021 से बाहर रखने पर भड़के Michael Vaughan
Advertisement
trendingNow11008008

IPL Final: CSK के इस स्टार प्लेयर को T20 World Cup 2021 से बाहर रखने पर भड़के Michael Vaughan

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के सुपरस्टार बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 633 रन बनाए हैं, इस शानदार फॉर्म के बावजूद वो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में नजर नहीं आएंगे.

(फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) बीच आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL 2021 Final) में येलो आर्मी के ओपनर फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)  का जलवा देखने को मिला.

  1. डुप्लेसी का शानदार प्रदर्शन
  2. माइकल वॉन हुए इम्प्रेस
  3. CSA पर भड़के माइकल

डुप्लेसी की धुआंधार पारी

फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)  ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने 59 गेंदों में 145.76 की स्ट्राइक रेट से शानदार 86 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 गगन चुंबीछक्के लगाए. उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का स्कोर 192/3 पर पहुंचा दिया.

 

माइकल वॉन भड़के

फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)  ने अपनी इस तूफानी पारी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को काफी इम्प्रेस किया. वॉन ने इसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- IPL Final: उथप्पा से इस खिलाड़ी ने लिया बदला, IPL फाइनल में दिखी तगड़ी जंग

डुप्लेसी क्यों हैं T20 WC से बाहर?

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भड़के लिए ट्वीट किया, 'ये बेहद हास्यास्पद है कि फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के तरफ से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में नहीं होंगे.'

 

IPL 2021 में डुप्लेसी चमके

फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने मौजूदा आईपीएल में 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.21 की औसत और138.20 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 फिफ्टी बनी. शायद 37 साल की उम्र को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa)  इस धाकड़ बल्लेबाज को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया, इसी बात से माइकल वॉन ने नाराजगी जाहिर की.

fallback

Trending news