नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया का हर एक खिलाड़ी खेलने के लिए इच्छुक रहता है. इसके पीछे बड़ी वजह है इससे मिलने वाली दौलत और शौहरत. लेकिन कई बड़े-बड़े खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आजतक कभी आईपीएल में नहीं खेले. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का भी है. लेकिन अगले साल पहली बार आईपीएल में जो रूट भी खेलने के लिए एकदम तैयार हैं. 


नीलामी में देंगे अपना नाम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण करना चाहते हैं और 2022 की नीलामी में अपना नाम देंगे. ‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार रूट की ख्वाहिश आईपीएल खेलने की है जो 2018 में हुई नीलामी में बिक नहीं सके थे. अगले साल दो नई टीमों के आने से उनके खेलने की संभावना है.


अगले साल है मेगा ऑक्शन 


बीसीसीआई 2022 आईपीएल में दो नई टीमों को उतारेगा जिससे 16 विदेशी खिलाड़ियों के लिये जगह बनेगी. अगले साल की नीलामी में लगभग सभी खिलाड़ियों की फिर बोली लगेगी. रूट ने पिछले साल ही आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन फिर नीलामी में भाग नहीं लिया. उन्होंने कहा था, ‘अपने कैरियर में कभी मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं. मैं इसका अनुभव लेना चाहता हूं. लेकिन इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतना अधिक है कि नीलामी में भाग लेने का सही समय नहीं है.’


बन सकते हैं इस टीम के कप्तान 


जो रूट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करने का भी लंबा अनुभव है. ऐसे में आरसीबी की टीम की भी उन पर नजरें टिकी होंगी, क्योंकि उनके कप्तान विराट कोहली ने ये फैसला किया था कि वो इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे.