IPL 2023: `मेरा क्रेडिट सूर्यकुमार ले गए`, इस खिलाड़ी ने बयान से मचाई सनसनी! वीडियो हुआ वायरल
IPL 2023: आईपीएल 2023 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हाई स्कोरिंग मैच खेला गया. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 गेंद रहते जीत दर्ज कर ली. इसके बाद अब टीम के एक खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है.
Mumbai Indians vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बुधवार को हुए 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हराकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर ली. इस मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. पंजाब ने मुंबई को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया, जिसको मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया. अब मुंबई के एक खिलाड़ी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि मेरा क्रेडिट सूर्यकुमार ले गए.
इस खिलाड़ी ने कही ऐसी बात!
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब बताते हैं इसकी सच्चाई क्या है. दरअसल, आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ी हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. इस बीच ईशान किशन कहते हैं कि बीच मैच में, यह सोच रहा था कि जिस दिन मैं रन बनाता हूं उसी दिन यह(सूर्यकुमार यादव) भी रन बनाते हैं और मेरा क्रेडिट ले जाते हैं. बता दें कि अब उनका ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
सूर्य-किशन ने खेली जबरदस्त पारी
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन दोनों ने ही पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में जबरदस्त अर्धशतक लगाए. किशन ने 41 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ खेली. उनकी इस पारी में उनकी 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 31 गेंदों में 66 धुआंधार रन बना डाले. इसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े. इन दोनों की परियों की बदौलत ही टीम मैच जीतने में कामयाब रही.
मुंबई इंडियंस की पांचवीं जीत
पंजाब किंग्स को हराकर रिकॉर्ड पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सीजन की पांचवीं जीत दर्ज कर ली. मुंबई की यह 9 मैचों में 5वीं जीत है. इसके साथ ही मुंबई की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. गुजरत टाइटंस 12 अंकों के साथ टॉप पर है. लखनऊ सुपरजाएंट्स 11 अंकों के साथ दूसरे जबकि चेन्नई सुपर किंग्स भी 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें हैं. दोनों के 10-10 अंक हैं.
ये भी पढ़ें