Jasprit Bumrah: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे सफल गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियो में से एक जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीजन में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह पिछले साल सितंबर से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पीठ की चोट के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. अब वह रिकवरी कर रहे हैं. इस बीच बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मुंबई इंडियंस की वजह से टीम इंडिया में नहीं आया हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह ने ये क्या कह दिया?


दरअसल, ट्विटर पर जसप्रीत बुमराह का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह युवराज सिंह के साथ वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. वह इस वीडियो में कह रहे हैं कि लोगों को ऐसा लगता है, मैं टीम इंडिया में आईपीएल की वजह से आया हूं लेकिन यह सच नहीं है. मैंने साल 2013 में आईपीएल खेलना शुरू किया है. तीन साल तक लगातार आईपीएल में मुझे कभी दो, कभी चार, कभी 10 मैच खेलने का मौका मिला है. 


टीम इंडिया को लेकर कही ये बात 


बुमराह ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं आईपीएल में लगातार खेल ही नहीं रहा था, तो इसके दम पर मैं टीम इंडिया में कैसे जगह बना सकता हूं. मैंने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, रणजी ट्रॉफी में विकेट लिए हैं. इसके बाद मुझे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है. 2016 के बाद से मुझे लगातार आईपीएल में खेलने का मौका मिला है, फिर मैं कैसे मान लूं कि मैं आईपीएल की वजह से टीम इंडिया में आया हूं. बेस तो आपका रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंट ही है.



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 


दरअसल, ये उनका एक पुराना वीडियो है जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो में उन्होंने यह बताया है कि जिन लोगों को लगता है वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलकर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं. उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है.


जरूर पढ़ें


ऋषभ पंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पोस्ट किया ऐसा वीडियो कि गदगद हो जाओगे!
युवराज-शास्त्री ही नहीं, बल्कि इस भारतीय ने भी लगाए हैं एक ओवर में 6 छक्के, नाम हैरान कर देगा!
आईपीएल के बीच इस धुरंधर बल्लेबाज की चमकी किस्मत, WTC फाइनल के लिए आ गया बुलावा!
WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर
वर्ल्ड कप से पहले रोहित-द्रविड़ ने चली ये खतरनाक चाल, इस प्लान से टीम फिर बनेगी चैंपियन!