कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, 'टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है'
Trending Photos
शारजाह: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों 18 रनों से हार मिली लेकिन टीम जिस तरह से खेली उससे वो आईपीएल (IPL) में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल करने से महज कुछ बड़े शॉट्स से चूक गई. फिर भी कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम पर गर्व है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए. कोलकाता 8 विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी.
We NEVER give up. Our boys gave it their all tonight!
We'll take this one on the chin and will be back stronger #DCvKKR #KKR #Dream11IPL pic.twitter.com/BkthDfk6SX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 3, 2020
मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कार्तिक ने कहा, 'टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है. हम लगातार लड़ते रहे जो टीम का स्वाभाव है. ईमानदारी से कहूं तो, कुछ और छक्के हमें मैच जिता सकते थे. इसलिए गेंदबाजों की ज्यादा गलती नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'शायद 10 रन ज्यादा हो गए, लेकिन 2 और छक्के होते तो हम मैच जीत गए होते. हम आंद्रे रसेल (Andre Russell) को ज्यादा वक्त देना चाहते थे, ताकि वह अपना प्रभाव छोड़ सकें. हम सुनील नरेन () के रोल को लेकर बात प्रशिक्षकों से बात करेंगे, लेकिन मुझे नरेन (Sunil Narine) पर पूरा भरोसा है.'
(इनपुट-आईएएनएस)